सीबीएसई की ओर से आयोजित नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में एमजेआरपी पब्लिक स्कूल गाजीपुर के छात्रों ने सेकेंड रनर अप मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। यह चैम्पियनशिप डॉक्टर सविता मेमोरियल एकेडमी चुनार मिर्जापुर में 3 जनवरी से 7 जनवरी तक आयोजित हुई। जिसमें एमजेआरपी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता में तमिलनाडु की टीम को 3-2 सेटों से पराजित कर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया।
इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर विद्यालय के संस्थापक, प्रबंधक, प्रधानाचार्य व समस्त शिक्षकों ने गाजे बाजे के साथ टीम का स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक जगदीश सिंह कुशवाहा ने माला पहनाकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया। साथ ही कहा की विद्यालय के छात्र शिक्षा के साथ-साथ खेलों में अपनी क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर आगे बढ़ते रहे हैं।
साथ ही विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक दिनकर सिंह और उनके सहयोगी मुकेश कुमार एवं आशुतोष मिश्रा के योगदान की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुशवाहा, सह प्रबन्धक संध्या कुशवाहा, प्रधानाचार्य सुदर्शन सिंह कुशवाहा और उप प्रधानाचार्य राकेश पांडे आदि मौजूद रहे।