Type Here to Get Search Results !

Ghazipur: कर्मचारी नेता के घर चोरों ने बोला धावा, साड़ी के सहारे नीचे उतरे

बढ़ती ठण्ड के साथ चोरी की वारदातें भी बढ़ गई हैं। शहर कोतवली के मुगलानी चक मोहल्ले में चोरों ने कृषि विभाग के एग्रीकल्चर मिनिस्ट्रीयल के अध्यक्ष के मकान में छत के सहारे घुसकर लाखों के जेवरात उठा ले गये। चोरी की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी।

ghazipur-news-stole-jewelry-worth-lakhs-including

सादात थाना के डढ़वल गांव निवासी कृषि विभाग में कर्मचारी नेता मान्धाता सिंह मुगलानी चक में मकान बनाकर परिवार के साथ रहते हैं। 26 दिसंबर को उनके भाई बृजेश सिंह का निधन हो गया था। इससे परिवार के साथ वह गांव चले गये।

मकान में ताला बंद था। बीती रात चोरों ने दीवार के सहारे छत पर चढ़कर कमरे में पहुंच गये। सभी कमरों को खंगाल डाला। कमरे में रखा आलमिरा का ताला तोड़कर उसमें रखा हजारों रुपये के गहने उठा ले गये। चोरी करने के बाद चोर साड़ी के सहारे मकान के पीछे से उतरकर भाग निकले।

साड़ी के सहारे फंदा बनाकर उतरे थे

अगले दिन जब पड़ोसियों ने छत पर साड़ी लटका देखा तो मान्धाता सिंह सूचना दी। मांधता सिंह परिवार के साथ पहुंचे तो देखा कि सभी कमरों का ताला टूटा हुआ है और कीमती आभूषण गायब है। चोरी की जानकारी होते ही वहां आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी।

ये सामान हुआ बरामद

कर्मचारी नेता ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। कर्मचारी नेता मान्धाता सिंह ने बताया कि साठ चांदी के सिक्के,दस पायल, दो पैजनी, तीन सोने की अंगूठी और एक ब्रेसलेट के साथ कुछ कागजात और मकान में लगा सीसीटीवी का डीवीआर भी उठा ले गये।

इस मामले में कर्मचारी नेता ने चोरी की तहरीर दी है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी टीवी सिंह ने बताया कि चोरी की घटना हुई है चोरों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.