सेवराई में उपजिलाधिकारी सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया ने 3 ओवरलोड ट्रकों को पकड़ लिया। आरटीओ विभाग ने इन वाहनों पर जुर्माना लगाया है। कर्मनाशा पुल पर रोक के बावजूद पुलिस की मिलीभगत से बालू और गिट्टी के ओवरलोड वाहनों का जर्जर पुलों से गुजरना बेधड़क जारी है।
एसडीएम ने नेशनल हाईवे 124 सी के बारा के पास से ओवरलोड बालू व गिट्टी लदा तीन ट्रकों को पकड़कर कार्रवाई करते हुए पकड़े गए ट्रकों को पुलिस की अभिरक्षा में थाना गहमर पर खड़ा कराया। तत्पश्चात एआरटीओ व खनिज विभाग को इसकी सूचना दिया गया। एसडीएम की कार्रवाई से बालू व गिट्टी का परिवहन करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है।
ओवरलोड गाडियों के संचलान से क्षेत्र की सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं। बालू की गाडियां दिन रात्रि सड़कों पर फर्राटा भर रहीं हैं। बालू गिट्टी के वाहनों के गुजरने से राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। सेवराई तहसील क्षेत्र में लंबे समय से बिहार प्रदेश से आने वाले अवैध बालू लदे ट्रकों से अवैध कमाई का धंधा चल रहा है। लंबे समय से शिकायत के बाद अब कार्रवाई होने के बाद से ही संचालकों में हड़कंप है। हालांकि, विभागीय कर्मचारियों को लंबे समय से इस कारोबार की जानकारी थी।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के आदेश को भी गहमर कोतवाली के बारा पुलिस मानने को तैयार नहीं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी के रिपोर्ट पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बारा स्थित कर्मनाशा नदी पर यूपी-बिहार को जोड़ने वाला पुल पर तत्काल प्रभाव से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाते हुए हाईट गेज बैरियर लगा दिया था। बारा पुलिस के मिली भगत से बैरियर को जेसीबी लगाकर बालू तस्करों ने तोड़ दिया। जिसके बाद जिलाधिकारी ने बीते 14 दिसंबर तथा पुलिस अधीक्षक ने 18 दिसंबर को पुल का दौरा किया।
पुलिस कर्मियों को किसी भी हालत में भारी वाहनों के आवागमन नहीं होने का आदेश दिया। बार्डर पर सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा लेकिन गहमर पुलिस के संरक्षण में प्रतिदिन दर्जनों लाल बालू व गिट्टी लदे ट्रक धड़ल्ले से फर्राटा भर रहे हैं। उपजिलाधिकारी सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि आगे भी एआरटीओ व खनन विभाग की टीम के साथ अभियान चलाया जाएगा। बालू व गिट्टी लदी तीन ट्रकों को पकड़कर कार्रवाई करते हुए पकड़ी गई ट्रकों को थाना परिसर में खड़ा करा दिया गया है।