बिहार नालंदा के खुदागंज थाना के पंच महल गांव से सरायकेला में सरिया लदा ट्रक चालक हत्या कर लूट एवं कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के पुलिस पार्टी पर फायर करने के आरोपी 15000 रुपये का ईनामियां बदमाश को गहमर पुलिस ने गिरफ्ताार करने में सफलता पायी है। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय अपने हमराहियों के साथ ईनामियां श्रवण कुमार उर्फ छोटू यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब हो कि आरोपित ने 8 जुलाई को सरायकेला के आदित्य नगर थाना क्षेत्र से करीब 20 मिट्रिक टन सरिया लदा ट्रक लूटकर फरार हो गए थे। जिसमें आरोपियों ने ट्रक चालक की हत्या कर शव को झारखंड के रांची के मंदार थाना क्षेत्र में फेंककर फरार हो गये थे। इस मामले में पुलिस ने 22 जुलाई को हल्की मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी विश्वजीत उर्फ भोला को गिरफ्तार कर ट्रक को सरिया के साथ बरामद कर लिया था। इस घटना में फरार अभियुक्त श्रवण कुमार उर्फ छोटू यादव पुत्र राम जी प्रसाद यादव निवासी पंचमहला पोस्ट महमूदा थाना खुदागंज जनपद नालंदा बिहार को गिरफ्तार करने के लिए गहमर पुलिस बिहार पहुंची और ईनामियां आरोपी को पकड़ कर ले आई।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम
आरोपी के विरुद्ध गहमर सहित कई थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक अशोक कुमार तिवारी, निरीक्षक सुरेन्द्र नाथ सिंह, कांस्टेबल छोटू राय, सद्दाम हुसैन, हेड कांस्टेबल आशुतोष सिंह तथा कांस्टेबल चन्द्रमणि त्रिपाठी रहे।
लूट व हत्या के मामले में फरार था आरोपी
इस बाबत कोतवाल पवन उपाध्याय ने बताया कि लूट व हत्या के मामले में फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बिहार गई हुई थी। जिसे गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।