Type Here to Get Search Results !

जिले में जरूरतमन्दों को मिले गर्म वस्त्र, ठण्ड से राहत दिलाने की पहल

कड़कड़ाती ठण्ड में लोग तमाम दुश्वारियां झेल रहे है। ऐसे में समाजसेवी असहायों की मदद को आगे आ रहे है। गरीब जरूरतमन्दों की मदद के मकसद से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 'नेकी की दीवार' स्टाल का आयोजन कचहरी रोड पर किया गया। जिसका सैकड़ों जरूरतमन्दों ने लाभ उठाया।

ghazipur-news-hundreds-of-needy-people-got-warm-clothes

आयोजक विवेक कुमार सिंह शम्मी ने बताया कि नगर के संभ्रान्त व सक्षम लोगों द्वारा स्टाल पर घरों में न इस्तेमाल होने वाले गर्म कपड़े, शाल, स्वेटर, मोफलर, कम्बल, जूते इत्यादि अपनी स्वेच्छा से स्टाल पर देने का काम किया है, जिसको की आने-जाने वाले जरूरतमंद राहगीरों ने लेने का काम किया है।

करीब-करीब 500 लोगों को गर्म कपड़े

उन्होनें बताया कि यह स्टाल नगर के विभिन्न क्षेत्रों में इस कड़ाके की ठंड में लगाया जाता रहेगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों की मदद की जा सके। आज पहले दिन स्टाल से करीब-करीब 500 लोगों को गर्म कपड़े, मोफलर, कम्बल, जूते इत्यादि बॉटकर मदद की गयी, जो की आगे भी चलती रहेगी।

कार्यक्रम की शुरूआत समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने जरूरतमंदों को कम्बल वितरण कर किया। साथ में पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, विधानसभा अध्यक्ष तहसीन अहमद, शिक्षक सभा के चन्द्रिका यादव, सदानन्द यादव, कमला यादव इत्यादि अन्य नगरवासी मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.