Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर में 10th और 12th की बोर्ड परीक्षा के लिए 252 परीक्षा केंद्र बने

गाजीपुर जिले में वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची घोषित कर दी गई। इस सूची में कुल 252 विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है। जबकि दो परीक्षा केंद्रों को निरस्त कर दिया गया है। सूची घोषित होते ही विद्यालयों के प्रधानाचार्य परीक्षा की तैयारियों में जुट गए हैं।

ghazipur-news-high-school-and-intermediate-board-exams

शासन से अनुमोदन मिलते ही माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने सूची की घोषणा की। इससे पूर्व परीक्षा केंद्र के संबंध में प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करते हुए जिला चयन समिति ने परीक्षा केंद्रों की सूची बोर्ड को भेजी थी। इस सूची में 254 परीक्षा केंद्रों को शामिल किया गया। इससे पूर्व बोर्ड द्वारा 240 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की गई थी।

जिला विद्यालय निरीक्षक अशोकनाथ तिवारी ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के संबंध में 511 आपत्तियां प्राप्त हुई थी। इसका निस्तारण जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति की तरफ से किया गया था। आपत्तियों में पुराने परीक्षा केंद्र कटने और नया केंद्र बनाए जाने के संबंध में प्रमुख रूप से आपत्तियां प्राप्त हुई थी। इसके अलावा जो आपत्तियां प्राप्त हुई थी उनमें छात्र-छात्राओं का परीक्षा केंद्र दूर होने की भी थी।

कुछ विद्यालयों ने यह भी आपत्ति की थी कि उनके परीक्षा केंद्र पर मानक से अधिक छात्रों को परीक्षा के लिए आवंटित कर दिया गया है। उनके पास पर्याप्त मात्रा में डेस्क एवं बेंच नहीं थे। वहां पर उनकी क्षमता से अधिक छात्रों को भेजा गया था। इन आपत्तियों का निस्तारण करते हुए बोर्ड द्वारा घोषित 240 परीक्षा केंद्रों में से 25 परीक्षा केंद्रों को मानक के अनुरूप नहीं पाते हुए हटा दिया था।

उनके स्थान पर 25 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए। इसके अलावा 14 केंद्र और बनाए गए। इस तरह बोर्ड की ओर से भेजे गए 240 परीक्षा केंद्रों के स्थान पर 254 परीक्षा केंद्रों की सूची बोर्ड को भेजी गई। शासन से अनुमोदन के बाद 254 की जगह 252 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की गई। इसमें 10 राजकीय, 75 वित्तपोषित और 167 वित्तविहीन परीक्षा केंद्र शामिल हैं। वित्तविहीन परीक्षा केंद्रों की संख्या 169 से घटाकर 167 कर दी गई है।

इस वर्ष 20625 परीक्षार्थी हैं बढ़े

गाजीपुर में बीते वर्ष हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 149701 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें हाईस्कूल के 81290 संस्थागत एवं 397 व्य क्तिगत सहित 81687 तथा इंटरमीडिएट के 64530 संस्थागत एवं 3484 व्यक्तिगत सहित 68014 छात्र-छात्राएं थे। इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है। हाईस्कूल में 85174 संस्थागत एवं 209 व्यक्तिगत सहित 85383 तथा इंटर में 80766 संस्थागत एवं 4177 व्यक्तिगत सहित कुल 84943 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इस बार 20625 परीक्षार्थी बढ़े हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.