उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रविवार को वाराणसी से गाजीपुर के रास्ते बलिया गई। कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बीच राज्यपाल का काफिला गुजारा गया। वाराणसी की सीमा सैदपुर कोतवाली के सिधौना से लेकर बलिया सीमा के भांवरकोल तक आठ थानों का फोर्स 17 प्वाइंट पर तैनात थी। जिले की सीमा पर उपराज्यपाल को डीएम, एसपी और एसपी सिटी समेत अन्य अधिकारियों ने रिसीव किया। घने कोहरे के बीच उनके काफिले को बाइपास से होकर गुजारा गया।
रविवार को राज्यपाल आनंदबेन पटेल शाम 7.30 बजे वाराणसी से गाजीपुर सीमा में प्रवेश किया। निर्धारित प्रोटोकाल के बीच राज्यपाल को डीएम एसपी समेत जिले के आला अधिकारियों ने रिसीव किया। इसके बाद राज्यपाल का काफिला सैदपुर, नंदगंज, महाराजगंज, जंगीपुर, रौजा, अटवामोड नोनहरा से गौसपुर कोटवा नारायणपुर तक पहुंचा।
अधिकारियों ने राज्यपाल को भांवरकोल के कोटवा नारायणपुर बलिया सीमा तक छोड़ा, जहां बलिया के प्रशासनिक अधिकारियों ने फ्लीट को रिसीव किया। एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि राज्यपाल को कड़ी सुरक्षा के बीच जिले की सीमा तक सकुशल पहुंचाया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के चलते सुरक्षा प्वाइंट बनाकर पुलिस टीम तैनात की गई थी। कोहरा अधिक होने से धीमी रफ्तार से काफिला बलिया सीमा पर पहुंचा।