डीएम आर्यका अखौरी के निर्देश पर कासिमाबाद एसडीएम वीर बहादुर यादव एवं कासिमाबाद चिकित्सा प्रभारी एनके सिंह के नेतृत्व में कासिमाबाद बाजार व बहादुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र के निजी अस्पतालों में गुरुवार की देर शाम छापेमारी की गई।
इस दौरान 4 निजी अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन नहीं मिलने पर एसडीएम ने 4 दिन का नोटिस देकर अस्पताल के समस्त कागजात उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 4 दिन के दौरान के सभी दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कुछ क्लीनिक बंद कर भागे
एसडीएम के द्वारा छापेमारी की सूचना मिलते ही कासिमाबाद सहित नगर पंचायत क्षेत्र के सभी प्राइवेट चिकित्सक अपनी अस्पताल बन्द कर फरार हो गए। देर रात तक प्राइवेट अस्पताल संचालक छापेमारी की सूचना को लेकर अस्पताल बंद कर फरार रहे। कासिमाबाद तहसील क्षेत्र में लगातार प्रशासन को शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र मे निजी चिकित्सकों कि भरमार है और आए दिन प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी शिकायतें मिली थी।
डीएम के आदेश पर एसडीएम पहुंचे थे
जिसको संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर कासिमाबाद एसडीएम वीर बहादुर यादव एवम् चिकित्सा प्रभारी एनके सिंह के नेतृत्व में गुरुवार की देर शाम बहादुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में पहुंचे जहां एक महिला क्लीनिक संचालिका डॉ सोनम यादव के द्वारा चलाया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान इस अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नहीं मिला। उसके बाद कासिमाबाद क्षेत्र में सरस्वती हड्डी क्लीनिक सोनबरसा, शारदा हॉस्पिटल ,एसएस चिल्ड्रेन हॉस्पिटल कासिमाबाद इन सभी चार निजी अस्पतालों का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं मिला।
4 दिन का अल्टीमेटम दिया गया
निजी अस्पतालों पर छापेमारी की सूचना मिलने से प्राइवेट चिकित्सकों में हड़कंप मच गया अपनी अस्पताल बंद कर फरार हो गए। कासिमाबाद एसडीएम वीर बहादुर यादव ने बताया कि इन चार सभी अस्पतालों के संचालक को 4 दिन का नोटिस देकर अस्पताल के समस्त कागजात उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है यदि समय अवधि के भीतर उपलब्ध नहीं कराया जाता है उनके के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । इस मौके पर प्रभारी चिकित्सक एनके सिंह मय टीम संग कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल शामिल रहे।