ग़ाज़ीपुर शहर के शास्त्रीनगर-कचहरी मार्ग पर सोमवार को सीवर के लिए सड़क के बीचों बीच खोदे गये गड्ढे में जंप लगने के कारण एक ई-रिक्शा पलटने से इसमें सवार सवारियां बाल-बाल बच गए। ई-रिक्शा पलटने के बाद स्थानीय लोगों ने मदद करके सबको सुरक्षित बाहर निकाला और ई-रिक्शा को सीधा खड़ा किया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
सीवर लाइन के लिए शहर की कई सड़कों को खोदा गया है। जिसके कारण लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। शस्त्रीनगर-कचहरी मार्ग पर सीवर लाइन के लिए गड्ढा खोदा गया है। इसके अलावा इस सड़क पर ऐसे अनेकों गड्ढे हैं। इस पर जिला प्रशासन का कोई ध्यान नही है।
रोजाना चलने वाले लोगों को तो पता होता है कि गड्डा कहां पर है, लेकिन जो लोग कभी-कभार आते हैं वह हादसों का शिकार हो जाते हैं। इस संबंध स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि यहां आए दिन कोई न कोई गिरता रहता है। जिस पर कोई ध्यान नही दें रहा। रोजाना दोपहिया चालक के साथ घटनाएं होती ही रहती हैं।