ठंड के तीखे तेवर से लोगों की जिंदगी बेपटरी होती नजर आ रही है। पिछले कुछ दिनों से लोग कड़कड़ाती ठंड की मार झेल रहे हैं। जिले में पारा लगातार लुढक रहा है,और सर्द हवाओं से लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है।
कक्षा आठ तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद
गाजीपुर में पिछले तीन दिनों से अधिकतम तापमान 20 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री चल रहा है। जिसके चलते लोगो को ठंड का प्रकोप झेलना पड़ रहा है। पिछले तीन दिनों से धूप न निकलने से आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। ठंड के मद्देनजर जिले के कक्षा आठ तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश पर जनपद के बेसिक शिक्षा परिषद के निंयत्रणाधीन संचालित विद्यालयों/मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश 31 दिसम्बर 2022 से 14 जनवरी 2023 तक घोषित किया गया है। आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा मातहतों को दिया गया है।
अलाव की व्यवस्था नाकाम हुई साबित
कड़कड़ाती ठंड से लोगों को भारी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है, लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर नगर पालिका और जिला प्रशासन अलाव की पूरी व्यवस्था करने में नाकाम साबित हुआ है। ये अलग बात है कि सरकारी कागजो पर अलाव जल रहे है।