भदौरा खंड विकास कार्यालय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में अधिकारियों के ना पहुंचने पर दर्जनों क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया एवं उप जिलाधिकारी से मुलाकात कर लापरवाह अधिकारियों को शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की।
सेवराई तहसील मुख्यालय के स्थानीय भदौरा विकास खंड कार्यालय पर सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया। जब क्षेत्र पंचायत सदस्यों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में अधिकारी नहीं पहुंचे घंटों इंतजार के बाद पंचायत सदस्यों का सब्र का बांध टूट गया। और वही ब्लॉक मुख्यालय पर ही नारेबाजी करते हुए प्रवचन शुरू कर दिए। आरोप लगाया कि हमें प्रशिक्षण के लिए बुलाकर खुद अधिकारी कर्मचारी वहां से नदारद हैं। उन्होंने अपनी बेज्जती महसूस करते हुए लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध हंगामा शुरू कर दिया इसमें तहसील मुख्यालय पहुंचकर उप जिलाधिकारी राजेश प्रसाद चौरसिया को शिकायती पत्र सोते हुए लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
दोपहर 12 बजे तक नही पहुंचे अधिकारी
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना अंतर्गत भदौरा ब्लाक के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 9 जनवरी से 10 जनवरी तक प्रस्तावित था। जिसमे शामिल होने के लिए ब्लॉक के दर्जनों क्षेत्र पंचायत सदस्य तय समय के अनुसार सोमवार को सुबह साढ़े 9 बजे तक ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचे हुए थे। आरोप है कि 12 बजे तक ब्लॉक मुख्यालय पर इंतजार के बावजूद कोई भी अधिकारी कर्मचारी और प्रशिक्षक नहीं आया जिससे घंटों के इंतजार के बाद सदस्यों का आक्रोश बढ़ गया उन्होंने वही नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
उप जिला अधिकारी राजेश प्रसाद चौरसिया के द्वारा कार्रवाई का यथा उचित आश्वासन दिया गया है। इस मौके पर बलवंत सिंह कुशवाहा दीपक कुमार राजीव कुमार जायसवाल, श्रीनिवास राजभर सुनीता देवी आदि क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।