इस बार खिचड़ी व अमावस्या नहान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा के लिए गाजीपुर डिपो स्पेशल बसें चलाएगा। डिपो अपनी ओर से 35 बसों का संचालन करेगा। स्पेशल बसों के संचालन के लिए तीन प्वाइंट बनाए गए हैं।
खिचड़ी व अमावस्या नहान के लिए जिले से बहुत से लोग जाते हैं। उन्हें आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गाजीपुर डिपो आगे आया है। डिपो 35 स्पेशल बसों का संचालन करेगा। र्प्याप्त बसें संचालित होने से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सकेगी और उन्हें जिले से जाने के बाद वापसी के लिए रास्ते में वाहन बदलने की जरूरत नहीं होगी।
बसें मेला में लग जाने से लोकल में होगी दिक्कत कम बसों के संचालन होने से आवागमन में असुविधाओं का सामना करना पड़ता। गाजीपुर डिपो के पास 75 बसों का बेड़ा है इसमें से 35 मेला स्पेशल लग जाने से लोकल में जरूर कुछ दिक्कत आएगी लेकिन इतनी भी असुविधा नहीं होगी कि यात्री परेशान हो सकें। डिपो लोकल में चलने वाली बसों के फेरों को बढ़ाएगा जिससे समय से हर रूट पर साधन उपलब्ध रहें।