जिले के भांवरकोल थाना क्षेत्र के पातालगंगा चट्टी पर मंगलवार की देर शाम अज्ञात वाहन के धक्के से घायल अधेड़ मार्कण्डेय राय की बीती रात इलाज के दौरान बीती मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ज्ञात हो कि गत मंगलवार को मार्कण्डेय पातालगंगा चट्टी पर मुहम्मदाबाद से आते समय दुघर्टना में अज्ञात वाहन के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गया था। दुघर्टना के बाद परिजन उसे इलाज के लिए मऊ के एक नीजी अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस के अनुसार विवेचना के क्रम में अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।
पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा शव
इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि मृतक मारकंडेय राय नरही थाना नरहीं का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मृतक की पुत्री ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।
मार्कंडेय को धक्का मारने वाले वाहन को जल्द ही ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। बताते चलें कि यातायात पुलिस की ओर से सड़क पर चलते समय ओवरस्पीडिंग और ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर लोगों के जागरूक किया जाता है। 30 नवंबर को ही यातायात माह का समापन हुआ है। यातायात माह के दौरान के दौरान राहगीरों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित भी किया गया।