गाजीपुर में ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ने से व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है। ऑनलाइन मार्केटिंग की बढ़ती से ऑफलाइन बाजार पिछड़ते दिख रहे हैं।अब लोग कपड़ा, मोबाइल, जूता सहित इलेक्ट्रॉनिक सामानों की ज्यादातर ऑनलाइन खरीदी कर रहे हैं। ई-कॉमर्स के बढ़ते चलन से स्थानीय दुकानदार प्रभावित है। इन दुकानदारों का कहना है कि करोड़ों की पूंजी लगाने के बाद अब बिक्री मात्र 25 से 30 प्रतिशत रह गयी है। इसके पीछे ई-कॉमर्स से खरीदारी प्रमुख है।
लोगों का रुझान ऑनलाइन खरीदारी की तरफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ऑनलाइन खरीद से लोगों को कहीं आना-जाना नहीं पड़ता और लोग घर बैठे बैठे मिल रही छूट को देखकर सामानों को बुक कर दे रहें है। ऑनलाइन में सबसे बड़ी सुविधा यह भी बताई जा रही है कि सामान आने पर यदि नापसन्द है, या कोई कमी है तो दो-तीन दिन बाद भी निशुल्क वापस हो जाता है। इससे लोग घर बैठे ऑनलाइन सामान मंगवा रहे हैं। कुछ युवा तो छोटी चीजें, जिसमें मन पसन्द साबुन व पेस्ट भी ऑनलाइन मँगवाना शुरु कर दिये है। बाजारों में इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की बिक्री दिन प्रतिदिन कम होने से इन दुकानदारों की चिन्ता बढ़ती जा रही है।
दुकानदारों की बढ़ी परेशानी
रेडीमेड वस्त्रों के विक्रेता सलीम ने बताया कि ऑनलाइन मार्केटिंग के कारोबार पर बहुत असर पड़ा है। यह स्थिति लगातार बढ़ती ही जा रही है। जिससे हम जैसे आम दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकान के स्टाफ की तनख्वाह निकालना भी भारी पड़ रहा है। व्यवसायी सोनू ने बताया कि ऑनलाइन मार्केटिंग के कारण दुकानदारी पर बड़ा असर पड़ा है। पहले ग्राहकों की भीड़ हुआ करती थी। ऑनलाइन मार्केटिंग के बढ़ते रुझान के बाद अब ग्राहकों की भीड़ में काफी कमी है।