मुहम्मदाबाद में नगर पालिका परिसर में कार्यक्रम हुआ। इसमें स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत टेक्नोलॉजी चैलेंज में चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इन बच्चों ने कूड़े-कचरे से नई वस्तुएं बनाई थीं।
नगर पालिका परिषद के द्वारा आयोजित स्वच्छता मिशन कार्यक्रम के तहत स्वच्छ टेक्नोलॉजी कार्यक्रम में बच्चों द्वारा कूड़े से अच्छी वस्तुएं तैयार की गई। इन बच्चों ने कूड़े कचरे से नई वस्तु तैयार करके लोगों के सामने प्रस्तुत किया। इसकी सराहना उपस्थित अधिकारियों एवं नगर वासियों ने की।
इन्हीं प्रतियोगी बच्चों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागियों को उचित पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार सनी राय, साजिद जबकि सुरुचि यादव, ज्योति गुप्ता, प्रांजली चौधरी को द्वितीय स्थान मिला। आदित्य गुप्ता को तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी प्रतिभाशाली बच्चों को अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र कुमार राव ने अपने हाथों से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर नगर के ब्रांड एंबेसडर मोहम्मद इजहार, राजकुमार रावत, श्याम बाबू सैनी, लल्लू सिंह यादव, प्रमोद राय, राजेंद्र, ग्वाल, नितिन वर्मा, शिवानंद, अमित राय, अभिषेक राय सहित अन्य समस्त कर्मचारी एवं नगरवासी उपस्थित रहे।