Type Here to Get Search Results !

Trending News

गाजीपुर जिले के विद्यालय के वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने बिखेरा जलवा

गाजीपुर जिले के सैदपुर नगर स्थित सेंट जेवियर स्कूल में शनिवार की दोपहर को एनुअल फंक्शन विवर्तन का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिसमें विभिन्न गीत, संगीत, नाटक आदि के माध्यम से विद्यार्थियों ने सामाजिक कुरीतियों और बुराइयों पर कुठाराघात किया।

ghazipur-saidpur-school-program

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता और विशिष्ट अतिथि तहसीलदार नीलम उपाध्याय ने देवी सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय द्वारा आयोजित एनुअल फंक्शन में विद्यार्थियों ने अपने मंचन से दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या, आतंकवाद जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लोगों को जागरूक किया।

बच्चों ने कई गानों पर किया डांस

इस दौरान विद्यार्थियों ने स्कूल चले हम, छोटा बच्चा जान के हमको, क्रिसमस सांग, बम बम बोले गानों पर नित्य आदि का मनमोहक मंचन कर, कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को भावविभोर कर दिया। जिसके बाद उपस्थित अभिभावक आदि विद्यार्थियों के इस प्रस्तुति पर ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन करते रहे।

मंच पर अभिनय से विद्यार्थियों में पैदा होता है आत्मबल

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों के अभिभावक, बच्चों के मनमोहक मंचन का वीडियो बनाते नजर आए। सभी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसडीएम ओम प्रकाश गुप्ता ने कहां की विद्यार्थी जीवन में मंच पर अभिनय करना महत्वपूर्ण स्थान रखता है।

इससे विद्यार्थियों में अपनी बात कहने का आत्मबल पैदा होता है। विशिष्ट अतिथि तहसीलदार नीलम उपाध्याय ने कहा की वार्षिकोत्सव में सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ विद्यार्थियों द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम, समाज को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के डायरेक्टर अभिषेक आदित्य ने एनुअल फंक्शन में पार्टिसिपेट करने वाले सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रेषित करते हुए, कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों और गणमान्य लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही उन्होंने शानदार एनुअल फंक्शन के आयोजन के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्य शोभा सिंह सहित सभी स्टाफ़ को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान सैदपुर थाना अध्यक्ष शिवप्रताप वर्मा, अमित चौरसिया, विवेक सिंह, विमल सिंह, गौतम कुमार, संदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.