Type Here to Get Search Results !

उधरनपुर में वर्तमान ग्राम प्रधान का निधन, लंबे समय से थे बीमार

रेवतीपुर ब्लॉक क्षेत्र अन्तर्गत उधरनपुर के वर्तमान ग्राम प्रधान जंगबहादुर उर्फ गुड्डू यादव (44) का मंगलवार रात निधन हो गया। गाजीपुर स्थित एक नर्सिंग होम में उनका इलाज चल रहा था। ट्रीटमेंट के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया। प्रधान की मौत के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। आज सुबह उनका अंतिम संस्कार गाजीपुर स्थित श्मशान घाट पर किया गया। बेटे अमरेंद्र ने पिता को मुखाग्नि दी।

ghazipur-were-ill-for-a-long-time-dpro-handed-over

इधर, वर्तमान ग्राम प्रधान के निधन के बाद उधरनपुर ग्राम पंचायत के प्रधान का पद रिक्त हो गया है। जिसके बाद प्रशासनिक मशीनरियां विकास कार्य अवरूद्ध न हो, इसके लिए सक्रिय हो गई है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही ब्लॉक अन्तर्गत प्रधानों, सेक्रेटरी सहित अन्य गणमान्य लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पैतृक आवास पर पहुंचने लगे।

सीने में दर्द होने के बाद मौत हो गई

परिजनों के मुताबिक, प्रधान जंगबहादुर उर्फ गुड्डू यादव पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। जिनका इलाज गाजीपुर एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा था। परिजनों ने बताया कि गंभीर स्थिति को देख चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया। जिसके बाद उन्हें वाहन से वाराणसी ले जाने की तैयारी की जा रही थी। तभी अचानक सीने में दर्द होने के तुरंत बाद उनका निधन हो गया।

ग्राम पंचायत अधिकारी के मुताबिक, बीते 2021 अप्रैल/मई में हुए पंचायत चुनाव में जंगबहादुर उर्फ गुड्डू यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी चंद्रमा राजभर को करीब 400 मतों से पराजित कर प्रधान पद का चुनाव जीता था। बताया कि ग्राम पंचायत में कुल 11 वार्ड सदस्य है।

अंतिम संस्कार में कई गांवों के प्रधान मौजूद

उनके अंतिम संस्कार में पूर्व प्रधान दीपक सिंह, सेक्रेटरी सुरेश ,कृष्णानंद राय,रणजीत यादव,धर्मेन्द्र यादव आदि विभिन्न गांव के प्रधान सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस संबंध में डीपीआरओ अंशुल मौर्याने बताया कि ग्राम पंचायत का विकास कार्य रुकने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए जल्द ही गांव के निर्वाचित सभी वार्ड सदस्यों की सूची डीएम को भेजी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.