गाजीपुर के रेवतीपुर नवयुवक संघ के तत्वाधान में आयोजित ग्रामीण स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच नेहरू विद्यापीठ इंटर कॉलेज के मैदान पर खेला गया। फाइनल मुकाबला वार्ड नंबर 11 और वार्ड नंबर 6 के मध्य खेला गया। इसमें दोनों टीमें संयुक्त रूप से विजेता रही। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय राहुल ने विजेता टीम को कप देकर पुरस्कृत किया। मैन आफ दी मैच दुर्गेश यादव, मैन आफ दी सीरीज अमित राय, जबकि बेस्ट गोल कीपर का पुरस्कार आयूब खान को मिला।
मुकाबले के शुरुआत से ही दोनों टीमों के मध्य कांटे का मुकाबला देखने को मिला। मध्यांतर से पहले दोनों ही टीम के खिलाड़ियों को कई नजदीकी अवसर मिले, मगर वह भुना पाने में विफल रहे। मध्यांतर तक दोनों टीमें गोल रहित रही। इसके उपरांत शुरू हुए मुकाबले में भी संघर्ष पूर्ण मुकाबला देखने को मिला। दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रही, जिसके बाद निर्णायक ने दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया।
बेस्ट वैल्यूएबल प्लेयर अनय रहे
मुकाबले में बेस्ट वैल्यूएबल प्लेयर अनय राय और बेस्ट अमेजिंग प्लेयर चिंटू डोम को दिया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि आने वाले समय में यही खिलाड़ी अपने देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि अनुशासन ही खिलाड़ी को महान बनाता है। इस अवसर पर शैलेश पांडे, अमित राय, केशव राय, विनोद गुप्ता, टुन्नू राय, जय नारायण राय, बंगा पांडे, नन्हे राय, जन्मेजय चौरसिया ,शिवम पांडे, परमहंस राय, दरोगा राय, ज्ञानेंद्र राय, विनय कांत राय , इमरान आदि लोग मौजूद रहे। निर्णायक मेहरूदिन खान, जबकि उद्घोषक की भूमिका प्रदीप राय बड़े ने निभाई।