मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मंडी समिति में शनिवार को दबिश देकर पुलिस टीम ने दो हेरोइन तस्करों को धर-दबोचा। साथ ही 25 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया। पूछताछ के बाद दोनों तस्करों को चालान कर दिया गया।
शाहनिंदा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था में जुटे थे। रेलवे स्टेशन यूसुफपुर गेट के पास अवैध शराब तस्कर एवं नशीले पाउडर बेचने वालों के संबंध में बात कर रहे थे। मंडी समिति के अंदर दाहिने तरफ एक छोटा सा रास्ता है, उसी के आसपास रात में युवक एकत्र होते हैं, हो सकता है वहां पर संदिग्ध व्यक्ति मिल सकते हैं।
टीम जब मंडी समिति में बने टीन शेड के आगे बढ़ी तो बाइक की रोशनी में देखा कि दो युवक तेज कदमों से मंडी के छोटे रास्ते की तरफ जा रहे थे। शक होने पर पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम फरहान खान उर्फ गोलू और शाहिल निवासी भट्टी मुहल्ला कस्बा बताया। तलाशी लेने पर एक तस्कर के पास से 15 ग्राम और दूसरे तस्कर के पास से 10 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।