गाजीपुर जिले के नोनहरा थाना क्षेत्र के अटवा हाल्ट के पास रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर घटना की जानकारी परिजनों को दी।
सुबह गांव के लोग रेलवे ट्रैक के तरफ गए थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक किशोर ट्रेन की चपेट में आ गया । ट्रेन जाने के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर नोनहरा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई। गांव वालों ने शव की शिनाख्त नोनहरा थाना क्षेत्र के निजामपुर पकड़ी निवासी दीपक सिंह यादव (17) के रूप में की।
पुलिस ने मोबाइल से परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिवार के लोग ग्रामीणों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव देखकर धाड़ें मारकर रोने- बिलखने लगे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि किशोर मनोरोगी। सुबह किसी से कुछ बताए ही किशोर घर से निकला था। नोनहरा थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि परिजनों के आने के बाद आवश्यक कागजी कार्रवाई पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।