Type Here to Get Search Results !

सैदपुर में आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र की उपस्थिति में मनाया गया सुशासन दिवस

रविवार की शाम सैदपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर, उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु की उपस्थिति में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती धूमधाम से सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। जिसमें वक्ताओं ने दोनों महापुरुषों की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए, देश में उनके योगदान को याद किया।

ghazipur-speakers-remembered-atal-and-malviya

कार्यक्रम का शुभारंभ आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु द्वारा पंडित मदन मोहन मालवीय और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। जिसमें पहले वक्ता के रूप में भाजपा के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह फिर जिला प्रभारी अशोक मिश्र ने महापुरुषों को नमन करते हुए, विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके साथ ही राष्ट्र निर्माण में देश के अन्य महापुरुषों के योगदान पर भी वक्ताओं ने विस्तार से चर्चा किया।

राहुल गांधी का भी हुआ जिक्र

चर्चा के दौरान आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु ने कहां की अटल बिहारी बाजपेई की शख्सियत वह थी कि आज अखबारों अनुसार राहुल गांधी भी जा रहे हैं, उनको प्रणाम करने। एक ने काकोरी कांड के आरोपियों का मुकदमा लड़ा, देश को काशी हिंदू विश्वविद्यालय दिया और दूसरे ने राजनीतिक क्षेत्र में अनुकरणीय मापदंड स्थापित किया। दोनों ने अपने-अपने क्षेत्र में जो किया वह अतुलनीय है। आज का आदमी दोहरा चरित्र जीता है।

महात्मा गांधी पर भी खड़े किए सवाल

भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रामतेज पांडे ने कहा कि जिस समय देश में महात्मा गांधी जैसे लोग मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति पर चल रहे थे, उस समय मदन मोहन मालवीय जैसे लोग काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनवाने का काम कर रहे थे। इसके तुरंत बाद मंच पर बोलने आए आयुष मंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी समूचे विश्व के मार्गदर्शक हैं। मार्टिन लूथर किंग और नेलसन मंडेला से जब लोगों ने पूछा कि आपके आदर्श कौन हैं, तो एक ही नाम आया महात्मा गांधी। आज भी विश्व के विभिन्न देशों में महात्मा गांधी की मूर्ति स्थापित होने का क्रम जारी है।

दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता रहे उपस्थित

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कृष्ण बिहारी राय, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, प्रकाश राय, प्रवीण कुमार, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री बृज नंदन कुमार, ओंकार नाथ मिश्र, पूर्व चेयरमैन हरीनाथ सोनकर पूर्व चेयरमैन शीला सोनकर, पूनम मौर्या, राजीव सिंह, नवीन अग्रवाल, डॉक्टर पी एन सिंह, पंकज अग्रवाल, सुधीर पाटील आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.