Type Here to Get Search Results !

छत्तीसगढ़ के राज्य मंत्री पहुंचे गाजीपुर, कहा- 3 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव, यूपी के सह प्रभारी और छत्तीसगढ़ के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजेश तिवारी गाजीपुर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में रजदेपुर स्थित कैम्प कार्यालय में शामिल हुए। यूपी के सह प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक चल रही "भारत जोड़ो यात्रा" आगामी 3 जनवरी को यूपी में प्रवेश करेगी, जिसमें गाज़ीपुर के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की बड़ी संख्या में सहभागिता होगी।

ghazipur-news-said-bharat-jodo-yatra-will-enter-up

साथ ही 26 जनवरी से "हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा" जो बूथों से होते हुए लोगों के घरों तक जाएगी, उसका भी शुभारम्भ और सफल आयोजन करने के संदर्भ में आज बैठक की गई है।बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष सुनील राम ने भी राजेश तिवारी की बातों का स्वागत और समर्थन करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। जिससे मौजूदा भाजपा सरकार घबराई हुई है।

बोले- भाजपा सरकार की नीतियों से हर वर्ग परेशान

उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग के लोग भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान हैं। जिसके चलते गाज़ीपुर में आयोजित प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा को अपार जनसमर्थन व सहयोग मिला था, उसी तर्ज पर हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में जिले से जबरदस्त भागीदारी का आश्वासन देते हुए आगामी नगर निकाय चुनाव में कोर्ट के फैसले को दृष्टिगत रखते हुए सकारात्मक रणनीति और सुयोग्य प्रत्याशियों को उतारने की बात कही है।

कांग्रेस नेताओं का लगा जमावड़ा

प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मकसूद खांन, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह, पूर्व प्रदेश सचिव रविकांत राय, डॉक्टर जनक कुशवाहा ,पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ मार्कंडेय सिंह, शफीक अहमद, अजय कुमार श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र सिंह मुन्ना ,राजीव सिंह ,रामानुज पांडे, अमित पांडे बसंत पांडे, इज़हार कुरैशी ,अवधेश साहू, अनुराग पांडे ,कृष्णा तिवारी आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.