Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

जमानियां के खिलाड़ियों का इंटरजोनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में दबदबा, दो छात्रों ने जीता गोल्ड

जमानियां के उदयीमान खिलाड़ियों ने पटना के शेमफोर्ड फ्यूचरइस्टिक स्कूल में बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। सीबीएसई नई दिल्ली की ओर से आयोजित इंटरजोनल (ईस्ट) प्रतियोगिता में आदित्य शर्मा व हर्ष पाठक ने दो स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है।

village-after-winning-two-gold-was-honored

इस उपलब्धि की जानकारी होने पर परिजनों सहित क्षेत्र के खिलाड़ियों व स्कूल प्रबंधन में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस खुशी का इजहार किया। बॉक्सिंग में अपनी सफलता का झंडा लहराने के बाद आज गांव पहुंचने पर लोगों ने इन होनहार खिलाड़ियों का स्वागत किया,जबकि स्कूल प्रबंधन ने भी विद्यालय में इन्हें सम्मानित किया।

खिलाड़ियों ने गुरु व परिजनों को दिया श्रेय

स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों ने बातचीत में इस सफलता का श्रेय माता पिता के आशीर्वाद, दोस्तों के सहयोग के साथ ही गुरुजनों के उचित मार्ग निर्देशन को दिया। कहा कि अगर किसी भी क्षेत्र में सफलता का झंडा लहराना है तो पहले से ही लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए। उसके बाद तो सफलता निश्चित है।

सन साइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिनों सीबीएसई इंटर जोनल (ईस्ट) बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सन साइन पब्लिक स्कूल के 51 किग्रा से 56 किग्रा भार वर्ग में हर्ष पाठक ने पंकज यादव एएस गोरखपुर को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया। उन्होंने बताया कि हुए फाइनल मुकाबले में हर्ष पाठक ने अपने प्रतिद्वंदी अर्पित कुमार बीपी काजीपुर कौशाम्बी को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।

प्रबंधक ने बताया कि इसके अलावा एसएस देव पब्लिक स्कूल के कक्षा 12 के छात्र आदित्य शर्मा ने अंडर 49-51 किग्रा भार वर्ग में अपने प्रतिद्वंद्वी को परास्त कर गोल्ड मेडल जीता है। इस दौरान विद्यालय प्रबंध तंत्र ने छात्रों के इस उपलब्धि पर कहा कि यह दोनों विद्यालयों सहित पूरे क्षेत्र व जिले के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर सन साइन विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन सर्वानन्द सिंह, अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह, हेड प्राइमरी विंग पूजा सिंह ,एस एस पब्लिक स्कूल विद्यालय के प्रबंधक सुभाष चन्द्र कुशवाहा एवं प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad