Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर शहर में सफाई की बदहाल व्यवस्था शहर की बड़ी समस्या

गाजीपुर में नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासी दल जिताऊ प्रत्याशी की तलाश में जुट गए हैं। वही जनता भी एक ऐसे प्रत्याशी को खोज रही है, जो जीतने के बाद उनकी तमाम समस्याओं को दूर कर सके। लोगों के मुताबिक शहर के कई वार्डों में कूड़ा निस्तारण और साफ सफाई की समस्या है।

people-said-garbage-is-not-picked-up-on-time

सबसे ज्यादा दिक्कत बरसात में लोगों को झेलनी पड़ती हैं। ऐसी ही तमाम समस्याओं को लेकर शहरवासी अब मुखर हो चुके हैं। आगामी नगर निकाय चुनाव में जनसमस्याओं को मुद्दे के रूप में रखते दिख रहे हैं।

अली हैदर ने बताया कि साफ सफाई का बंदोबस्त सही नहीं है। हमारे क्षेत्र में कूड़ा कचरा फैला रहता है, जिसका समय पर उठान नहीं होता। डेंगू जैसी संक्रामक बीमारी से लोग भयभीत रहते हैं। मोहम्मद कलीम ने बताया कि सफाई की व्यवस्था नगरपालिका में धराशायी हो चुकी है। समुचित जल निकासी न होने के चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे तमाम बीमारियों का डर बना रहता है। वार्ड में कई महीनों में एक बार नाले की सफाई होती है। लेकिन मलबा न उठाए जाने से आने जाने में दिक्कत होती है। बरसात में गलियों में चलना मुश्किल हो जाता है।

मनीष कुमार ने कहा कि हमारे मोहल्ले की सड़क सालों से बदहाली की मार झेल रही है। नगर पालिका प्रशासन सड़क बनवाना तो दूर नियमित तौर पर साफ-सफाई भी नहीं करवा पाता। मोहम्मद शकील ने बताया कि बीते 5 वर्षों में हमारे मोहल्ले में कोई खास काम नगर पालिका ने नहीं किया। चारों तरफ गंदगी देखने को मिलती है। ऐसी हालत में हम लोग बदलाव चाहते हैं। चारो तरफ सड़कें बदहाल हैं। आवागमन दुश्वार हो गया है। नालियों की साफ सफाई की व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad