मुहम्मदाबाद एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी ने नगर पालिका परिषद के बस अड्डे और रेलवे स्टेशन चौराहे का भ्रमण कर ठंड में कांप रहे व्यक्ति को रात में कंबल वितरित किया। एसडीएम ने नगरपालिका क्षेत्र में बने रैन बसेरे में निराश्रित लोगों को भिजवाया। जहां रात्रि विश्राम करने वाले यात्रियों और रुकने की उचित व्यवस्था है।
इस दौरान एसडीएम ने कहा कि कोई भी असहाय व्यक्ति या निराश्रित मिले तो उन्हें प्रशासन की ओर से तत्काल कंबल की व्यवस्था कराई जाए, ताकि ठंड से वह बच सके। उन्होंने कहा कि नगरपालिका में तीन स्थानों पर क्रमशः बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, नगर पालिका कार्यालय के समीप रैन बसेरा बनाए गए हैं।
अधिकारियों को मुस्तैद रहने के दिए आदेश
बताते चलें कि बढ़ती ठंड को देखकर योगी सरकार ने सभी जनपदों के सक्षम अधिकारियों को इस बाबत मुस्तैद रहने का आदेश दिया है। शासन ने रैन बसेरा में उचित ठहराव के प्रबंध के साथ जगह-जगह अलाव जलाने के लिए जिला प्रशासन को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।
अलाव व्यवस्था को भी जगह-जगह परखा
इसी क्रम में अधिकारियों की ओर से रैन बसेरा और अलाव व्यवस्था को लेकर जगह जगह पर निरीक्षण कर मातहतों को जरूरी दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। इस दौरान मुहम्मदाबाद एसडीएम डॉ हर्षिता तिवारी तिवारी, तहसीलदार विजय प्रताप सिंह, कई हलके के लेखपाल इत्यादि लोग मौजूद रहे।