Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

हो-हल्ले के बीच जिला पंचायत बैठक में अधिकांश प्रस्ताव मंजूर

जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत की सामान्य बैठक शनिवार की दोपहर में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें विधायक, जिला पंचायत सदस्य और ब्लॉक प्रमुख समेत अधिकारी मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत में कुछ सदस्यों ने अध्यक्ष के खिलाफ हो-हल्ला शुरू कर दिया। लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख अवधेश राय, राहुल राय समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने बीच-बचाव कर मामले को संभाला। इसके बाद सदन की कार्यवाही सुचारु ढंग से चली।

ghazipur-most-of-the-proposals-approved-in-the-district

बैठक में चर्चा का विषय भाजपा के एमएलसी विशाल सिंह चंचल की अनुपस्थिति रही। शाम तक चली बैठक में यह चर्चा तब और जोर पकड़ने लगी जब तमाम विरोध और हंगामे के बीच सदन ने कार्यवाही पूरी कर ली गई। सामान्य बैठक को लेकर कई जिला पंचायत सदस्य और जनप्रतिनिधि काफी दिनों से प्रयासरत थे। जिनके मंसूबे बैठक में पूरा नहीं हो सके। अंत तक जाते-जाते खेमेबाजी कमजोर पड़ गई।

बैठक के पहले ही दो खेमे साफ नजर आ रहे थे। अपर मुख्य अधिकारी की ओर से बैठक आहूत करने के साथ ही जिला पंचायत के कामकाज आदि को लेकर कई सवाल उठाए गए। धीरे-धीरे अध्यक्ष के खेमे से 50 से अधिक जिला पंचायत सदस्य और ब्लॉक प्रमुख की आवाज उठने से पूरा सदन धीरे-धीरे सत्ता पक्ष की ओर झुक गया। ऐसे में वहां हो-हल्ला बेअसर साबित हुआ।

हालांकि कई सदस्य जमीन पर भी बैठ गये और आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे। बावजूद इसके 30 अप्रैल 2022 के कार्यवाही की पुष्टि पर विचार के साथ ही जनपद के विकास कार्यों एवं जनसमस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई। जिला पंचायत द्वारा संचालित वाहन स्टैंड जमानियां, मुहम्मदाबाद पर आवश्यक व्यवस्था किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।

सदन के पटल पर अन्य कई प्रस्ताव विचार विमर्श के लिए प्रस्तुत हुए। सदर विधानसभा के ग्राम पंचायत चौकिया में पोल शिफ्टिंग के लिए 3,33,871 रुपये जिला पंचायत से स्वीकृत हुआ। जिला पंचायत का पुनरीक्षित बजट वर्ष 2022-2023 मूल बजट 2023-2024 अनुमोदित किया गया। जिला पंचायत के दो कर्मियों के भवन अग्रिम का अनुमोदन भी हुआ। बताया गया कि जिला पंचायत के राजस्व वसूली में बढ़ोत्तरी के साथ ही जनपद के विकास के साथ ही जिला पंचायत कार्यालय भवन पांच मंजिला, रेस्ट हाउस, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स गाजीपुर, नगर स्थित प्राचीन तालाब के सुंदरीकरण का प्रस्ताव जिला पंचायत अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को मिलकर दिया है, जो स्वीकृति के लिए पंचायती राज विभाग में है।

सामान्य बैठक में इनकी रही मौजूदगी

जिला पंचायत की सामान्य बैठक में सदर विधायक जैकिशुन साहू, जंगीपुर विधायक विरेंद्र यादव, जखनिया विधायक वेदी राम, जमानिया विधायक ओम प्रकाश सिंह, मुहम्मदाबाद विधायक सुहेब अंसारी, जिला पंचायत सदस्य, प्रमुख, मुख्य विकास अधिकारी, श्रीप्रकाश गुप्ता व जनपदस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी सुजीत कुमार मिश्रा ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad