गाजीपुर के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के डेढगावां गांव स्थित श्रीकृष्ण इंटर कालेज के खेल मैदान में चल रही विद्यालय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। अंतिम दिन कल्यानपुर की टीम ने डेढगावां को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता के खेले गये फाइनल मुकाबले का शुभारंम्भ मुख्य अतिथि विहिप के जिलाध्यक्ष ओमकार नाथ राय ने किया।
टीमों को मिले पुरस्कार
फाइनल मुकाबले में मेहमान कल्यानपुर ने मेजबान डेढगावां को 33-25 से शिकस्त देकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि विहिप के जिलाध्यक्ष ओमकार नाथ राय ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया।
मैन आफ द टूर्नामेंट विजेता टीम कल्यानपुर के कप्तान उदयभान जबकि मैन आफ द मैच उपविजेता डेढगावां के प्रिंस को मिला। मुकाबले के शुरुआत से ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल कला कौशल का प्रदर्शन किया। जिसके चलते मौजूद दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
समापन समारोह के इस अवसर पर मुख्य अतिथि विहिप जिलाध्यक्ष ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को बेहतर खेल कला कौशल के प्रदर्शन पर शुभकामनाएं दी।मुख्य अतिथि ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उन्हें प्रशिक्षकों के निगरानी में बेहतर प्रशिक्षण की जरूरत है।
इस अवसर पर जिला संयोजक अमित राय, अखिलेश आदि मौजूद रह। निर्णायक की भूमिका व्यायाम शिक्षक लालबहादुर यादव और उद्घोषक की भूमिका संजय श्रीवास्तव ने निभाई।