गाज़ीपुर के जखनियां क्षेत्र में हथियाराम के पास बेसो नदी पुल के ढलान से सड़क की मरम्मत करने वाली रोड रोलर का ब्रेक फेल होने से वो अनियंत्रित हो गया। जिससे आधा दर्जन झुग्गी झोपड़ियों को रौंद दिया। तेज गति से आते रोलर को देखकर लोगों में अफरा--तफरी मच गई। शोर मचाते हुए सभी भागे। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं पहुंची।
इधर रोलर आगे जाकर ईंट के खंभे को तोड़ते हुए रुक गया। घटना के बाद चालक भागने लगा। जिसके बाद मठ के पास तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ा और डांटकर छोड़ दिया। बेसो नदी पुल के पास सड़क किनारे छोटी-छोटी दुकाने, चबूतरा और मड़ई रखी है। वहां पर अतिक्रमण किया गया है।
प्रशासन के मना करने पर भी लोग अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं होते हैं। पुल के ढलान से रोलर लेकर चालक नीचे आ रहा था। इसी दौरान रोलर का ब्रेक फेल हो गया। जिससे वह ढलान होने के चलते अनियंत्रित हो गया। रास्तें में पड़ी आधा दर्जन झोपड़ियों को रौंदकर नष्ट कर दिया।