गाजीपुर जिले के रेवतीपुर ब्लाक संशाधन केन्द्र पर आज उत्तर प्रदेशीय जू हा (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश गुट के ब्लाक ईकाई के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने सरकार की नई पेंशन निति के विरोध में व पुरानी पेंशन निति को अविलंब लागू करने को लेकर जमकर नारेबाजी किया। साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन बीईओ के प्रतिनिधि को सौंप चेताया कि शिक्षक हितो की अनदेखी न की जाए,अन्यथा शिक्षक कार्य बंद कर आंदोलन को विवश होगें।
इस दौरान मौजूद शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि जिस तरह से सरकार जबरदस्ती नई शिक्षा निति को लागू किया है वह हम किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगें। कहा कि पुरानी पेंशन निति लागू होने तक हमारा यह संघर्ष चलेगा। वित्त नियंत्रक का आदेश तानाशाही पूर्ण है। ब्लाक अध्यक्ष ने कहा कि हमारा संगठन शिक्षकों के हर अधिकारो को लेकर गम्भीर है। इस दौरान महामंत्री लक्ष्मण कुमार वर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
प्रदेश ठप्प करने की दी चेतावनी
चेताया कि अगर जल्द पुरानी पेंशन बहाल न हुई तो सडक से लेकर संसद तक धरना-प्रदर्शन को विवश होगें। महामंत्री ने कहा कि जब भी हम अपने हक की आवाज को बुलंद कर धरना-प्रदर्शन करते है तो शासन व अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते हैं। इससे पेंशन धारकों का हक मारा जा रहा है। कहा कि पेंशन सेवानिवृत्ति के बाद बड़ा सहारा है। मुस्ताक अंसारी ने इस दौरान चेतावनी दी कि अगर मांग पूरी न हुई तो हम अपनी आवाज के माध्यम से जिले व प्रदेश को ठप्प कर देगें।
सड़कों पर उतरने की दी चेतावनी
कहा कि हमको नई तुमको पुरानी नहीं चलेगी नहीं चलेगी। कहा कि पूरे देश के चार राज्यों में पुरानी पेंशन नीति लागू हो गया है और यह भी लागू करा के रहेगें। इस दौरान उपस्थित समस्त शिक्षकों से एकजुट होकर नई पेंशन निति के खिलाफ संघर्ष करने का आह्वान किया। इस अवसर पर दिनेश यादव, अरूण राय,जयशंकर राय, प्रफुल्ल,संजय , जयप्रकाश, संजय, विजय सिंह, राजेश पाण्डेय,सतेन्द्र राय, विजानन्द सिंह ,विभा पांडेय,संध्या,अंजनी मिश्रा आदि मौजूद रहे।