गाजीपुर में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष पद से हटाए जाने के बावजूद जिला अध्यक्ष पद के रुतबे का गलत तरीके से इस्तेमाल करने वाले के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई के लिए शिकायत की गई है। भीम आर्मी के जिला संयोजक एवं वर्तमान जिला अध्यक्ष मनोज कुमार गौतम ने पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह से आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की मांग की है।
मनोज कुमार गौतम ने बताया है कि गाजीपुर जिले में शत्रुघ्न भारती को जिलाध्यक्ष पद एवं भीम आर्मी से हटाए जाने के बाद भी लगातार उनके द्वारा फर्जी जिलाध्यक्ष बनकर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी व बुलेट बाइक पर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष का बोर्ड लगाकर कई थानों में गलत पैरवी की शिकायतें मिल रही थी। उन्होंने बताया कि इस तरह की शिकायतें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी प्राप्त हुई हैं। जोकि घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।
वैधानिक कार्रवाई की मांग
राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशानुसार शत्रुघ्न भारती को भीम आर्मी से 2 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है। बावजूद इसके उनके द्वारा जिलाध्यक्ष पद के रुतबे का दुरुपयोग किया जा रहा है। जिला संयोजक मनोज कुमार गौतम ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक से करते हुए शत्रुघ्न भारती के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की मांग की है।