Type Here to Get Search Results !

Trending News

गाजीपुर में होटलों और ढाबों में चला चेकिंग अभियान, FIR दर्ज

गाज़ीपुर में एलपीजी के अनधिकृत भण्डारण एवं घरेलू गैस के दुरूपयोग की रोक-थाम करने के लिये सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। होटलों, रेस्टोरेण्ट्स, मिठाई की दुकानों और ढाबों में जांच की गयी। चेकिंग टीम में जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेन्दु शामिल रहे।

ghazipur-fir-registered-against-two-steps-taken

उन्होंने बताया कि शहर में स्थित होटेल नन्द रेजीडेन्सी की जांच में रसोईघर में एक ही स्थान पर 12 भरे व्यवसायिक गैस सिलेण्डर और 04 खाली व्यवसायिक गैस सिलेण्डर मौजूद पाये गये। जबकि किसी भी स्थान पर 100 किग्रा से अधिक एलपीजी का भण्डारण करना प्रतिबन्धित है। चूंकि एलपीजी सिलेण्डर अत्यधिक ज्वलनशीन पदार्थ है। बिना विस्फोटक लाईसेन्स आदि के 100 किग्रा से अधिक एलपीजी के भण्डारण की अनुमति नहीं है।

मौके पर 12 भरे व्यवसायिक सिलेण्डरों में भरे एलपीजी का वजन लगभग 228 किग्रा होगा। यह होटल गाजीपुर शहर में गाजीपुर वाराणसी मुख्य मार्ग पर स्थित है। मौके पर काफी मात्रा में एलपीजी सिलेण्डर भण्डारण से कभी-भी कोई अप्रिय घटना घटने की आशंका है। जबकि गाजीपुर-वाराणसी हाइवे पर स्थित न्यू सम्राट ढाबा एवं फैमिली रेस्टोरेन्ट छावनी लाइन की जांच में पाया गया कि इनके द्वारा 4 घरेलू गैस सिलेण्डरों का प्रयोग व्यवसायिक रूप से किया जा रहा था।

ये भी पढ़ें :Top 10 Shop in Ghazipur Uttar Pradesh

कार्रवाई के दौरान नन्द रेजीडेन्सी के अशोक कुमार दूबे, जनरल मैनेजर एवं विवेकानन्द पाण्डेय मार्केटिंग मैनेजर के विरूद्ध सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई। न्यू सम्राट ढाबा एवं फैमिली रेस्टोरेन्ट के नागेन्द्र कुमार, रामाश्रय सिंह कुशवाहा एवं अभिषेक कुशवाहा के खिलाफ एफआईआरदर्ज कराई गई है।

जिला पूर्ति अधिकारी ने होटल संचालकों, ढाबा संचालकों, रेस्टोरेन्ट संचालकों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानोें के मालिकों को कड़ी हिदायत दी कि किसी भी दशा में घरेलू गैस सिलेण्डर का प्रयोग व्यवसायिक रूप से न करें। निर्देशों का अनुपालन नहीं करने पर कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.