मुहम्मदाबाद में पिछले कुछ वक्त से किसान खाद के लिए परेशान थे। खाद न मिलने पर गेहूं की बुवाई प्रभावित हो रही थी। अब सहकारी समितियों पर खाद का स्टॉक पहुंच चुका है। इससे किसानों को राहत मिली है। इलाके के साधन सहकारी समिति से उन्हें नियमानुसार खाद प्राप्त हो रही है।
मुहम्मदाबाद तहसील के भांवरकोल ब्लॉक अंतर्गत भदौली अदाई स्थित साधन सहकारी केंद्र पर मौजूद सचिव किसानों को पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल्स) मशीन के जरिए नियमानुसार खाद बेच रहे हैं। सचिव संजय कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र में 60 टन डीएपी और 60 टन यूरिया की खपत लगभग रबी के सीजन में उनके साधन सहकारी समिति के अंतर्गत आने वाले किसानों के बीच हो जाती है ।फिलहाल इस वक्त उनके स्टॉक में 2 टन डीएपी और 11250 बोरी यूरिया उपलब्ध है।
रकबा के अनुसार होता है वितरण
उन्होंने बताया कि खाद आदि का वितरण रकबा के अनुसार किया जाता है। अगर 1 एकड़ जोत वाला कोई किसान है तो समिति से उसे 2 बोरी डीएपी और 2 बोरी यूरिया दिए जाने पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। सचिन ने माध्यम से ही भुगतान लिया जाता है। कैश पेमेंट का प्रावधान सहकारी समिति में नहीं है।
बीरपुर गांव के रहने वाले रजनीश राय ने बताया कि इस साधन सहकारी समिति पर जब खाद उपलब्ध रहता है तो नियमानुसार किसानों को उपलब्ध हो जाता है। जब स्टॉक खत्म हो जाता है तो फिर नया स्टॉक आने तक ही केवल किसानों को इंतजार करना पड़ता है। इस स्टॉक रहने पर उन्हें किसी तरह का अतिरिक्त भुगतान नहीं करना पड़ता है। शासन की ओर से निर्धारित मूल्य पर ही खाद उपलब्ध करा दिया जाता है।