Type Here to Get Search Results !

Trending News

गाजीपुर में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का फरमान बेअसर

जमानियां में शासन द्वारा नगर सहित विभिन्न ग्रामीण अंचलों की जर्जर व गड्ढा युक्त सड़कों की दशा बदलने मुहिम दो निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी उदासीन है। ग्रामीण विनोद, कन्हैया, बृजेश, मोनू, आदित्य, मंगल आदि ग्रामीणों ने बताया कि सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए पहले 15 नवंबर की तारीख निर्धारित किया था, लेकिन कार्य पूरा होता न देख सरकार ने दोबारा 30 नवंबर तक का समय दिया। दोनों तारीखें बीत गईं, लेकिन काम पूरा नहीं हुआ।

dates-have-passed-50-percent-of-the-roads

हालांकि महकमे द्वारा कुछ सड़कों पर गिट्टियां डालकर गड्ढा मुक्त का दावा किया गया। वह भी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि अभी भी बहुत सी ऐसी सडकें है, जिन्हें गड्ढा मुक्त नहीं किया जा सका है। महकमे के अनुसार जमानियां में बीस से ऊपर सडकें जिनकी लंबाई करीब 50 किमी. है। आधी सड़कों पर गिट्टियां डालकर छोड़ दिया गया। शेष अभी भी पूर्व की भांति जर्जर व गड्ढा युक्त बनी हुई हैं।

गड्ढे वाले सड़कों पर लोगों का चलना मुश्किल

लोगों ने बताया कि कालूपुर-पटकनियां, सोनवल मिर्जापुर, रमवल- सुगवलियां, अधियारां-सोनवल, युवर-सुहवल, जमानियां-दिलदारनगर, ढढनी-सोनहरियां आदि मार्ग अभी जर्जर व गड्ढा युक्त बने हुए हैं। जिनसे होकर गुजरना किसी हादसे को दावत देना है। लोगों ने यह भी बताया कि महकमे द्वारा जहां मरम्मत व गड्ढा मुक्त करने का अभियान चलाने की बात कही जा रही है, वहां का कार्य मानक के हिसाब से ठीक नहीं कराया जा रहा है। गड्ढा मुक्त के इस अभियान से महज कोरम पूरा करने में महकमा जुटा है।

ग्रामीणों ने बताया कि इन जर्जर व गड्ढा युक्त सड़कों के चलते एक तरफ जहां आवागमन प्रभावित हो रहा है। वहीं वाहनों के अनियंत्रित होकर पलटने से सडक हादसों में बढोत्तरी हो रही है। इस संबंध में लोनिवि खंड प्रथम के एक्सीयन पतांजली श्रीवास्तव ने बताया कि सड़कों के गड्ढा मुक्त व मरम्मत का काम चल रहा है,जल्द ही यह काम पूरा करा लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.