गाजीपुर में पुलिस ने यातायात माह का आज समापन किया। इस मौके पर पुलिस अफसरों ने वाहन चालकों को हेलमेट वितरण किया और यातायात नियमों के पालन का संकल्प भी लिया। इस दौरान बाइक चालकों को गांधीवादी तरीके से गुलाब का फूल देते हुए ट्रैफिक रुल का पालन करने की अपील की।
शहर के प्रकाशनगर चौराहे पर आयोजित यातायात माह समापन कार्यक्रम में मौजूद एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने मौजूद लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन बेहद जरूरी होता है। आंकड़े बताते हैं कि सामयिक मौत की अपेक्षा हादसों में अधिक हो रही है। यातायात नियमों के अनुपालन में कोताही बरतने से हादसों में लोग या तो मौत के शिकार हो जा रहे हैं या फिर अपंगता का दंश झेलने को विवश हो रहे हैं।
ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कार्रवाई
एसपी सिटी ने हेलमेट के प्रयोग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का यदि ठीक प्रकार से पालन किया जाए तो हादसों पर काफी हद तक रोक लग जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि यातायात माह नवंबर में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले लगभग 16000 लोगों का चालान किया गया है। समापन समारोह में मौजूद पुलिस और यातायात पुलिस के अफसरों ने यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी।