Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर में विद्युत कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार, दफ्तरों में लटके रहे ताले

गाजीपुर में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में आज दूसरे दिन कार्य बहिष्कार रहा। जिसमें बिजली कर्मचारी, अवर अभियंता व अभियंता अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए हड़ताल पर रहे। बताया कि ऊर्जा निगमों के बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं की ज्वलंत समस्याओं से समाधान के लिए प्रबंधन का हठवादी और दंडात्मक रवैया बना हुआ है। जिससे बिजली कर्मियों में भारी गुस्सा है। हड़ताल के कारण बिजली दफ्तरों में ताले लटके रहे हैं।

electrical-workers-boycott-work

जिला संयोजक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि हम विद्युत कर्मियों ने कल ऊर्जा चेयरमैन एवम भ्रष्ट प्रबंधन के साथ कोई भी अधिकारी एवं विद्युत कर्मी कार्य करने को तैयार नहीं है। ऐसे तानाशाह चेयरमैन को तत्काल पद से हटाया जाए। तभी प्रदेश के सभी विद्युत कर्मी स्वच्छ वातावरण एवं भय मुक्त होकर अपने कार्य को संपादित करेगे। बिजली कर्मियों को एलएमवी-10 की सुविधा जारी रखी जाए। समस्त बिजली कर्मियों को पिछले कई वर्षों से लंबित बोनस का भुगतान किया जाए। सभी रेगुलर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू किया जाए।

15 सूत्रीय मांगों को तत्काल सरकार पूरा करे

सह संयोजक मिथिलेश यादव ने कहा कि तेलंगाना, पंजाब, दिल्ली, उड़ीसा सरकार के आदेश के भांति ऊर्जा निगमों के समस्त कर्मियों को नियमित किया जाए। सहायक अभियंता मिठाई लाल ने बताया कि इस चेयरमैन के रहते शुद्ध वातावरण में कोई भी अधिकारी कार्य करने को तैयार नहीं है। ऊर्जा मंत्री एवं मुख्यमंत्री तत्काल हस्तक्षेप करते हुए हमारे विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति से वार्ताकर हमारी 15 सूत्रीय मांगों को तत्काल पूरा कराएं और हम लोग कार्य करने को तैयार हैं।

ये लोग रहे मौजूद

हड़ताल में अधीक्षण अभियंता मोहन राकेश, अधिशासी अभियंता हेमंत सिंह, चंद्रपाल सिंह, मनीष कुमार, आशीष चौहान, सहायक अभियंता सत्यम त्रिपाठी, अभिषेक राय, संतोष चौधरी, सुधीर सिंह, अवर अभियंता योगेंद्र प्रसाद दानी, तपस कुमार, प्रमोद यादव, महबूब अली, कुलदीप नैय्यर, अमित गुप्ता, एसके ओझा, नीरज सोनी, रमेश मौर्या, दीपक कुमार, सूर्यनाथ जी, मोहम्मद यामीन, हर्षित राय, पंकज सिंह, विद्युत मजदूर पंचायत से अश्वनी सिंह, अजय विश्वकर्मा, अनीश अहमद, भानु सिंह, प्रवीण सिंह, प्रवीण पाण्डेय, विष्णु राय, बिजेंद्र यादव, शशिकांत कुशवाहा, प्रकाश राम, सुधीर सिंह, अमित सिंह, मनीष राय, पवन कुमार, कपिल गुप्ता, मदन यादव, ज्योतिकान्त, सलीम, विश्वजीत, विनय तिवारी सहित समस्त विद्युत कर्मी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.