Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर के पीएचडी डॉ. विकास यादव बने असिस्टेंट प्रोफेसर

गाजीपुर के मोहम्मदाबाद विधायक सुहैब अंसारी उर्फ़ मन्नू अंसारी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से पीएचडी डॉ. विकास यादव के घर दिलदारनगर के फतेहपुर पहुंचे। बिहार के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में चयन और वरीयता सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर उनको बधाई दी।

dr-vikas-yadav-of-became-assistant-professor

विधायक सुहैब अंसारी ने कहा कि डॉ. विकास यादव की सफलता यात्रा बताती है कि प्रतियोगिता में सबसे अच्छा प्रतियोगी वही होता है, जो क्रोधित नहीं होता। डॉ. विकास के साथ हमने काम करके जाना कि वो जीवन संस्कृति के हर सोपान पर सकरात्मक अनुवाद के सतत अभ्यास वाले अनुवादक हैं। उनकी बौद्धिक और अकादमी दक्षता हमें जीवनकर्म के लिए दृढ़ता की ओर प्रस्थान कराती है। किसी इमोशन की पीक पर इमोशन पर आपका कितना कंट्रोल है। वही इमोशनल इंटेलिजेंस है और डॉक्टर विकास यादव की दिशा और उनकी व्यवस्थित प्रतिबद्धता का प्रतिफल ही है कि वे आज असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में चयनित हुए हैं।

इस अवसर पर दिलदार नगर गांव के ग्राम प्रधान सत्येंद्र यादव उर्फ़ गुदरी यादव, लेखक व विचारक तौसीफ़ गोया, शेषनाथ सिंह, सूर्यनाथ सिंह, हवलदार सिंह, मुन्नू यादव, अजय यादव, मंटू, अजय, मिथिलेश, मुलायम यादव, नगर सभासद मेराज ख़ां, इंजीनियर रमीज रज़ा, पायलट यादव, दिवांशु यादव, जसीम अहमद, साधु यादव, अराफ़ात अहमद आदि उपस्थित रहे। डॉक्टर विकास यादव के पिता और वरिष्ठ पत्रकार व ग़ज़ल कार जनार्दन ज्वाला ने विधायक मन्नू अंसारी और उपस्थित सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.