अदालत के निर्देश पर स्थानीय भांवरकोल थाना परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी श्याम बहादुर सिंह की मौजूदगी में आबकारी अधिनियम के तहत कुल 25 मामलों में बरामद 2568 लीटर अवैध शराब विनष्टीकरण किया गया।बताते चलें कि यह सब जब्त किया हुआ शराब है, जिसे पुलिस ने अलग-अलग चेकिंग अभियान के तहत जब्त किया है। जब्त किए शराब को न्यायिक प्रक्रिया के बाद कोर्ट से आदेश मिलने के साथ ही नष्ट किया जाता है।
25 मामलों में कुल 2568 लीटर अवैध शराब हुई थी बरामद
न्यायिक मजिस्ट्रेट मुहम्मदाबाद की अदालत के निर्देश के बाद आज शाम थाना परिसर में परसदा निवासी तेजू यादव के जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदवाकर कुल 25 मामलों में बरामद कुल 2568 लीटर अवैध शराब को नष्ट कराया गया।
बताते चलें कि मुहम्मदाबाद पुलिस बिहार को जाने वाली सड़कमार्ग एवं जलमार्ग पर समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर शराब तस्करों को पकड़ने के लिए तत्पर रहती ।है इन्हीं अभियानों के दौरान पकड़ी गई शराब को शुक्रवार को नष्ट किया गया है। इस मौके पर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय,एस आई विकास सिंह, हेड कांस्टेबल अतुल सिंह, अंम्बुज मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।