कई देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर देश प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। यूपी के विभिन्न शहरों में इससे जुड़े मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में गाजीपुर प्रशासन कोरोना के मद्देनजर सतर्क होने का दावा कर रहा है।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ राजेश सिंह ने बताया, कोविड-19 के संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर जनपद को कुल 69 वेंटिलेटर प्राप्त हुए थे। जो कार्यरत स्थिति में हैं। इन सभी वेंटिलेटर को चलाने के लिए 9 कर्मचारी भी विभाग को मिले हैं। साथ ही 4 एनेस्थेटिक डॉक्टरों की नियुक्ति भी कर दी गई है।
आरटीपीसीआर से कोविड-19 की जांच जो पहले 600 से 700 में हुआ करती थी। लेकिन मौजूदा स्थिति में टेस्टिंग घटने की वजह से डेढ़ सौ से 200 रुपए में जांच हो रही थी। लेकिन अब टेस्टिंग बढ़ाए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। बीते 28 दिसम्बर के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना जांच के 730 सेम्पल कलेक्ट किये गए थे।
चिकित्सक के सलाह पर दवा खाएं
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरगोविंद सिंह ने बताया, विदेशों में कोविड-19 के संक्रमण का प्रसार है। अपने देश में भी कुछ संक्रमित मरीज पाए गए हैं। आम जनमानस के हित में इस रोग के रोकथाम के लिए जागरूक किया जाना बहुत आवश्यक है। उन्होंने बताया, मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करें। भीड़-भाड़ वाली जगह जाने से बचे।
सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। कोविड टीकाकरण करवायें। छिकते एवं खासते समय मुंह और नाक को ढक कर रखें। अनावश्यक यात्रा से बचें। सर्दी, खासी, जुकाम, बुखार आने पर तुरन्त कोरोना की जांच करवाएं। कोविड संक्रमित होने पर घबराए नहीं होम आईसोलेशन के नियमों का पालन करते हुए चिकित्सक के सलाह पर दवा खाएं।