मुहम्मदाबाद के जूनियर हाईस्कूल ख्रीस्त सेवाश्रम रसूलपुर भांवरकोल में क्रिसमस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को कार्यक्रम हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान मौजूद अभिभावकों ने बच्चों का हौसला बढ़ाया।
सर्वप्रथम मिशन इन्चार्ज फादर सेंगोले की ओर से प्रभु यीशु की प्रतिमा पर पुष्पार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर स्कूल प्रांगण को क्रिसमस की थीम पर सजाया गया था। बच्चों ने नृत्य, गीत, भाषण और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुत किए।
फादर सेंगोले ने क्रिसमस के महत्व को कार्यक्रम में मौजूद लोगों के बीच साझा किया। फादर ने बताया कि किस तरीके से बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रति प्रभु ईसा मसीह का जन्म हुआ था। प्रभु ईसा मसीह त्याग और अहिंसा के सबसे बड़े प्रतीकों में से एक हैं।
प्रेम का सन्देश देते हुए पैगाम नामक एक छोटा सा नाटक भी बच्चों ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत मे प्रधानाचार्या शन्तिना मिंज ने आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को मिष्ठान वितरित कर औपचारिक समाप्ति की घोषणा की गई।
इस कार्यक्रम में जूनियर हाई शिक्षक संघ भांवरकोल के अध्यक्ष जयनारायण उपाध्याय, मिशन सहायक इंचार्ज फादर जयपाल, मु. आलिम हुसैन, सलाहुद्दीन, जयप्रकाश सिंह, नीरज राय, सिस्टर विनया, सिस्टर जोसेफिन, राजेश यादव, विश्वामित्र गुप्ता, रमेश, अरुण इत्यादि उपस्थित रहे।