गाजीपुर जिले के जमानियां अन्तर्गत सुहवल थाना क्षेत्र के विभिन्न गावों में शनिवार को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर विद्युत चोरी में लिप्त बड़े बकायेदारों के खिलाफ रेवतीपुर सब डिविजन के एसडीओ प्रवीन मौर्या ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने छह लोगों को विद्युत चोरी करते पाए जाने पर उनके खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। साथ ही टीम ने 22 लोगों से तीन लाख राजस्व भी वसूला।
विद्युत विभाग की टीम ने 12 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे। इसके अलावा चार नए कनेक्शन दिए। छह नये इलेक्ट्रॉनिक मीटर भी लगाए व तीन उपभोक्ताओं के कनेक्शन में भार क्षमता में बढोत्तरी किया।रेवतीपुर उपखंड के एसडीओ प्रवीन मौर्या ने बताया कि आज क्षेत्र के युवराजपुर, सुहवल ,पटकनियां, पकड़ी और तिलवां में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
उन्होंने बताया कि दस हजार से ऊपर तक के जितने भी बकाएदार हैं, सबकी सूची बनाकर चेकिंग व राजस्व वसूली की जा रही है। उन्होनें उपभोक्ताओं को चेताया कि विद्युत चोरी व मीटर से छेड़छाड़ किसी सूरत में न करें। अन्यथा पकड़े जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
एसडीओ ने बताया कि इस दौरान टीम ने विद्युत मीटर, लोगों के बिल आदि भी चेक किए। उपखंड अधिकारी एसडीओ ने चेताया कि समय से बकाया बिल जमा न करने पर कनेक्शन विच्छेद के साथ ही जुर्माने की कार्रवाई तय है। उपभोक्ताओं को विद्युत की बेवजह खपत न करने के लिए भी जागरूक करते हुए देश हित में बिजली बचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर अवर अभियंता आशीष यादव, मीटर रीडर चंद्रजीत यादव, बाबू खान, पवन सिंह, हीरा लाल,अश्वनी, गोविन्द, सद्दाम,शहजाद आदि मौजूद रहे।