बुधवार को बड़ी मात्रा में अवैध शराब को बरेसर थाना पुलिस ने नष्ट किया। कुल 114 अलग-अलग आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए मामलों में क जब्त देसी और अंग्रेजी शराब को कोर्ट के आदेश के बाद नष्ट किया गया।
बरेसर एसओ धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जेसीबी की मदद से सबसे पहले 3 मीटर का गड्ढा खोदा गया। उसमें कुल 700 लीटर देसी शराब और 446 पेटी शराब को आग के हवाले कर दिया गया। कोर्ट से पारित आदेश के बाद यू मोहम्मदाबाद एसबी सिंह की मौजूदगी में नष्ट कर दिया गया।
सीमावर्ती जिलों से बिहार में शराब ले जाकर मनमाने दाम पर बेचते थे
बिहार में शराबबंदी होने के बाद देसी और अंग्रेजी शराब की तस्करी बढ़ गई। तस्कर यूपी के सीमावर्ती जिलों से बिहार में शराब ले जाकर मनमाने दाम पर बेचते हैं। पुलिस बेहतर इंटेलिजेंस शेयरिंग और र्सेस के हवाले से मिले इनपुट पर काम करते हुए शराब तस्करों के इरादों को नाकाम करती रहती है। ऐसे ही सैकड़ो मामलों में पिछले कुछ अर्से से तस्करों से जब्त किए जाने के बाद शराब को थाने में रखा गया था। न्यायालय से इस बाबत आदेश मिलने के बाद इन शराब की बोतलों को पूरी तरीके से नष्ट कर दिया गया।