गाजीपुर जिले के जमानियां अन्तर्गत सीमावर्ती व अन्य जगहों में अवैध तरीके से बालू परिवहन, ओवरलोडिंग में लिप्त लोगों के खिलाफ एसडीएम भारत भार्गव ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसके चलते इस बालू तस्करी में लिप्त माफियाओं में हडकंप मच गया।
एसडीएम के द्वारा चलाए गये इस सघन अभियान में चक्काबांध के समीप बिहार से आ रहे चार लाल बालू लदे ट्रैक्टरों को सीजकर दिया, जबकि एक चालक को हिरासत में ले लिया, वहीं दो अन्य मौके का फायदा उठा फरार हो गये। साथ ही उन्होंने इसकी सूचना ए आर टी ओ व खनन विभाग भी इसकी सूचना दे दी है।
एसडीएम भारत भार्गव ने बताया कि उन्हें काफी दिनों से यह सूचना मिल रही थी, कि पडोसी राज्य बिहार से लाल बालू लदे ट्रैक्टर ककरैत पुल से अवैध तरीके से इसके तस्करी, ओवरलोडिंग व इसके परिवहन में लिप्त है। बताया कि इसी सूचना पर आज वह बिहार बार्डर पर स्थित ककरैत पुल पर ऐसे वाहनों की तलाश व चेकिंग में जुट गए। उन्होंने बताया कि इसी दौरान तीन लाल बालू लदे ट्रैक्टर बिहार की ओर से पुल होते हुए तेजी से आते दिखे, बताया कि जब उन्हें रोकने का ईशारा किया तो वह जमानियां नगर की ओर तेजी से भागने लगे, जिसपर उन्होंने अपने टीम के साथ वाहन के जरिए पीछा 'शुरू कर दिया।
एसडीएम ने बताया कि चक्काबांध के समीप उन्होंने घेराबंदी की, उन्होंने बताया कि दो ट्रैक्टर चालक तो ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गये, मगर एक चालक को दबोच लिया गय, उन्होंने बताया कि पकडे गए चालक को पुलिस को सुपुर्द कर सभी तीनों ट्रैक्टरों को सीजकर दिया गया है। वहीं एक अन्य व चौथा ट्रैक्टर फुल्ली में पकड़ा। एसडीएम जमानियां भारत भार्गव ने बताया कि किसी भी सूरत में सीमावर्ती राज्यों जनपदों से अवैध तरीके से बालू का खनन, दुलाई ओवरलोडिंग नहीं होने दिया जाएगा। उन्होनें बताया कि ऐसा करते पकडे जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।