कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के मरदह कस्बे में शुक्रवार की देर शाम सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर किसी निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे। इसी दौरान कस्बे के दर्जनों महिलाओं ने क्षेत्रीय विधायक व सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से शासन के द्वारा घर खाली कराने का फरमान की शिकायत की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा न्यायालय के आदेश का अनुपालन में दखल बाजी नहीं की जा सकती। हां प्रजापति बस्ती के भूमिहीन लोगों के आवास विहीन होने से समस्या को उच्च अधिकारियों से अवगत कराकर समस्या का समाधान करने का प्रयास करूंगा।
जहुराबाद के विधायक व सुभासपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में शरीक देने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान मरदह के ग्रामीणों को जैसे सूचना मिली कि क्षेत्रीय विधायक व सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एक निजी कार्यक्रम में मरदह पहुंचे तो दर्जनों महिलाओं ने मौके पर पहुंचकर उनसे शिकायत की । राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई। जन चौपाल में प्रजापति बस्ती के 40 वर्षों से पूर्व से पट्टे की जमीन पर आवास बनाकर रह रहे दर्जनों ग्रामीणों ने कासिमाबाद के तहसीलदार द्वारा न्यायालय के आदेश के अनुपालन में घर मकान खाली करने की नोटिस जारी करने पर व्यथा सुनाई । ग्रामीणों ने बताया कि 40 वर्ष पूर्व से दर्जनों परिवार के लोग उक्त जमीन पर अपना आवास बनाकर आ रहे हैं।
दर्जनों ग्रामीणों के पास आवास के अतिरिक्त कोई अन्य भूमि भी नहीं
तत्कालीन ग्राम प्रधान द्वारा उन्हें उस वक्त आवासी पट्टे के रूप में ग्राम प्रधान के द्वारा दी गई थी। लेकिन गांव के ही 2 व्यक्तियों के जमीन संबंधी विवाद में न्यायालय में चले जाने के कारण भूखंड की जमीन भिटे के नंबर में होने के कारण न्यायालय द्वारा उक्त जमीन में स्थित दर्जनों लोगों के आवास खाली करने के नोटिस न्यायालय द्वारा जारी की गई है। नोटिस मिलने से भयभीत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि इसमें अधिकांश ऐसे लोग हैं जिनके पास आवास के अतिरिक्त कोई अन्य भूमि भी नहीं है।