गाजीपुर जिले के जमानियां के तियरी निवासी व 1971 में भारत पाक के युद्ध में शहीद रामध्यान सिंह की 50वीं पुण्यतिथि आज राजस्थान के बीकानेर में आठवीं गार्ड बटालियन के जवानों व अधिकारियों ने मनाया गया।इस दौरान शहीद स्तंम्भ पर मुख्य अतिथि मेजर जनरल महावीर चक्र विजेता शमशेर सिंह ने पुष्प चक्र अर्पित कर जवान को श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान सेना के जवानों के द्वारा शहीद के सम्मान में गार्ड आफ आनर दिया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि मेजर जनरल महावीर चक्र विजेता शमशेर सिंह ने शहीद पुत्र सुदामा कुशवाहा को भी सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि जिस तरह से सेना के जवान ने अपनी मातृ भूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।
1971 में हुए थे शहीद
यह बड़े ही गर्व की बात है। कहा कि भारतीय सेना विश्व की सबसे अनुशासित व शक्तिशाली सेना है। मालूम हो कि जमानियां क्षेत्र के तियरी गांव निवासी रामध्यान सिंह भारत और पाकिस्तान युद्ध में आज ही के दिन वर्ष 1971 में शहीद हुए थे। शहीद रामध्यान सिंह के पुत्र सुदामा ने बताया कि उनके पिता 1963 में सेना में भर्ती हुए।
27 वर्ष की आयु में मिली वीरगति
जिसके बाद उन्होंने 1965 में हुई भारत पाकिस्तान युद्ध में भाग लिया और 1968 में मिजोरम प्रांत में हुए सैन्य कार्रवाई का भी हिस्सा रहे। महज 27 वर्ष कि उम्र में उन्होंने 1971 में हुए भारत पाकिस्तान कि लड़ाई के दौरान हिल्दी शहर जो अब पूर्वी पाकिस्तान में है। नवंबर 1971 को वे शहीद हुए। शहीद पुत्र ने बताया कि पूर्वी पाकिस्तान के हिल्दी शहर को तबाह कर बांगलादेश घोषित किया गया था।
जिसमें करीब 93,000 हजार पाक सैनिकों को बंदी बनाया गया था। उनकी शहादत के 50 वीं पुण्यतिथि राजस्थान के बीकानेर में उनकी 8 गार्ड बटालियन द्वारा मनाया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मेजर जनरल महावीर चक्र विजेता समशेर सिंह, सीओ राघवेन्द्र प्रताप सहगल, शहीद के नाती धर्मेन्द्र कुशवाहा सहित सेना के जवान व अधिकारी मौजूद रहे।