गाजीपुर के सेवराई में चोरों ने पुलिस चौकी के पास ही राजमिस्त्री के मकान को निशाना बनाया। घर में घुसे चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी पार कर दी। क्षेत्र में चोरी की वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है। वही पुलिस द्वारा अभी तक एक भी घटना का खुलासा न किए जाने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
पुलिस को चुनौती देते हुए चोर बारा पुलिस चौकी के सामने राजमिस्त्री के मकान में घुसकर लाखों के जेवर और नकदी चुरा ले गए हालांकि पुलिस इस मामले को संदिग्ध बता रही है। रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बारा के सामने राजमिस्त्री मतलूब का मकान है देर रात राजमिस्त्री के घर में चोर घुस गए कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर चोर जेवर नगदी सामान आदि चुरा ले गए। घटना को अंजाम देकर चोर छत के रास्ते भाग गए। मतलूब व अन्य घर के सदस्य सुबह उठे तो कमरा खुला देखकर दंग रह गए।
15 दिन पूर्व पुलिस चौकी के सामने दुकान में हुई थी चोरी
गांव निवासी संजय गुप्ता के पुलिस चौकी के पास ही स्थित जनरल स्टोर को चोरों ने बीते 7 नवंबर की रात शटर का ताला तोड़कर चोरी कर दिया था। इसके बाद बारा गांव निवासी जाफ़र खान के बिस्कुट और मसाले की होलसेल की दुकान का रोशनदान तोड़कर चोरों ने 69,000 नगदी पार कर दी थी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की मतलूब ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि चोर घर से 65,000 नगदी, सोने का 2 चेन, 4 बाला चोरी कर ले गए। इस बाबत चौकी प्रभारी बारा मनोज तिवारी ने बताया कि चोरी की घटना संदिग्ध लग रही है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।