स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू और मलेरिया के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए सफाई और फागिग अभियान को तेज करने के साथ ही युद्ध स्तर पर एंटी लार्वा, चूना व मेलाथियान का छिड़काव शुरु कराया है। बड़े वाहनों से जलभराव वाले क्षेत्रों में यह छिड़काव कराया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि ग्रामस्तर पर एंटी लार्वा के छिड़काव का अभियान शुरू किया है।
बुखार के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए टायफाइड, डेंगू और मलेरिया बुखार से लोगों को बचाने तथा अन्य संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए विशेष साफ सफाई व फागिग अभियान के अलावा एंटी लार्वा, चूना व मेलाथियान का छिड़काव कराया जा रहा है। डेंगू का लार्वा साफ पानी पर पैदा होता है, इसलिए जलभराव वाले क्षेत्रों में चार वाहन छिड़काव के लिए लगाए गए हैं।