Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

72वां जिला स्तरीय 3 दिवसीय शिक्षा युवक समारोह शुरू, 800 मी. बालिका दौड़ में सरिता रहीं प्रथम

जमानियां अन्तर्गत मलसा स्थित श्री शिवपूजन इंटर कॉलेज के हरिद्वार स्टेडियम में मंगलवार को 72वां जनपद स्तरीय तीन दिवसीय माध्यमिक शिक्षा युवक समारोह एवं खेल प्रतियोगिता का भव्य हुआ। इसका शुभारंभ वाराणसी मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. प्रदीप कुमार ने दीप प्रज्जवल व मार्च पास्ट की सलामी एवं झंडारोहण कर किया।

first-in-the-800-meter-girls-race

इस खेल महाकुम्भ में दौड़, लंम्बी कूद, गोला, भाला, चक्का प्रक्षेप, ऊंची कूद, सांस्कृतिक आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समारोह में जिले भर से करीब तीन दर्जन से अधिक विद्यालयों के छात्र छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। जो सिनियर, जूनियर व सब जूनियर वर्ग में अपना दमखम दिखाएगें।

कल मंगलवार को पहले दिन दौड़ का आयोजन किया गया। 800 मीटर सीनियर बालक वर्ग के दौड़ में हिन्दू इंटर कॉलेज जमानियां के रोहित प्रथम, चंद्रशेखर विद्यापीठ इंटर कॉलेज अलावलपुर के गोपाल​​​​​​​ विन्द दूसरे व चंद्रमोहन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगसर के हरेन्द्र कुमार राय को तीसरा स्थान मिला। इसी तरह सीनियर बालिका वर्ग के 800 मीटर दौड़ में बापू इंटर कॉलेज सादात की सरिता राजभर प्रथम, डॉ. एमएम अंसारी इंटर कॉलेज मुहम्मदाबाद की प्रीति यादव द्वितीय, जबकि अष्ट शहीद इंटर कॉलेज मुहम्मदाबाद की अंजू यादव तीसरे स्थान पर रहीं।

जूनियर बालक वर्ग में इन्हें मिली ख्याति

वहीं, 800 मीटर के जूनियर बालक वर्ग में एमएच इंटर कॉलेज गाजीपुर मनीष यादव प्रथम, गांधी इंटर कॉलेज झोटारी के राणा प्रताप द्वितीय, जबकि टाउन नेशनल इंटर कॉलेज सैदपुर के कलंद यादव को तीसरा स्थान मिला।​​​​​​​ जूनियर बालिका वर्ग के 800 मीटर में बापू इंटर कॉलेज सादात अंकिता वर्मा प्रथम, मुसाफिर इंटर कॉलेज अटारी के निवेदिता राय द्वितीय व इंटर कॉलेज रेवतीपुर की निक्की को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

इस अवसर पर डॉ. राजेश कुमार सिंह, प्रो. सानन्द सिंह बृजेश जायसवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी, दिनेश चन्द्र राय, शिवकुमार सिंह, बालिका राजकीय इंटर कालेज गाजीपुर प्रधानाचार्या शालिनी श्रीवास्तव सहित आदि लोग मौजूद रहे। संचालन आकाश सिंह, सच्चिदानंद दूबे व रत्नेश कुमार राय ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad