दिलदारनगर स्टेशन पर वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त दानापुर के निर्देशन पर आरपीएफ की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को अवैध कारोबार में संलिप्त एक युवक को अवैध ई टिकट व नकदी बरामद करने के साथ हीं गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक प्रभारी बालगंगाधर ने बताया की अवैध रूप से टिकट का करोबार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है।
इसी के तहत चंदौली के कम्हरिया,थाना के कंदवा स्थित बाबा विश्वनाथ साइबर कैफे में ई टिकट ऑनलाइन सेवा केंद्र के संचालक आरोपी विनोद यादव पुत्र योगेन्द्र यादव के दुकान में छापेमारी की गयी। इस दौरान अवैध ई टिकट का कारोबार करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। दुकान में छापेमारी मे लैपटॉप को चेक करने पर कुल 21 ई टिकट बरामद हुआ। बरामद ई टिकट की कुल कीमत करीब 17 हजार रूपया है।
इस दौरान एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक कीबोर्ड और माउस, एक मोबाइल फोन व नकद एक हजार रुपया मिला। उन्होने बताया कि पूछताछ में संचालक ने बताया कि पर्सनल यूजर आईडी का उपयोग कर ई टिकट बनाकर प्रत्येक टिकट से 100 से ₹200 अधिक लेकर जरूरतमंद यात्रियों को बेचा जाता था। इस पर रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया गया। इस छापेमारी में उपनिरीक्षक नवीन कुमार, आरक्षी हरिशंकर सिंह, आरक्षी सूर्य देव कुमार सहित आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।