गाजीपुर जिले के जमानियां कोतवाली क्षेत्र के देवरियां पुलिस चौकी अन्तर्गत दैत्रावीर बाबा के समीप आज हुए सडक हादसे में दो बाइक सवारों सडक हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड इकठ्ठा हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतकों की पहचान में जुट ग ई,बाईक सवारों के पास मिले कागजात के आधार दोनों की पहचान गुंजन गोड 30 व मनीष पटेल 26 वर्ष निवासी पाह सैयदराजा (देवरियां) के रूप में हुई।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इसके तुरंत बाद पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में जहां कोहराम मच गया। वहीं गांव में पूरी तरह से सन्नाटा छा गया। घटना के बाद से ही परिजन रोने बिलखने लगे। मृतक गुंजन गोड पिता अशोक कुमार ने बताया कि उसके दो पुत्र है,जिसमें से मृतक बड़ा था। बताया कि उसका पुत्र बगल के ही अपने दोस्त मनीष पटेल पुत्र बदुरी पटेल के साथ बाइक से आवश्यक कार्य हेतु ढढनी बाजार गये थे।
लौटते समय पिकअप ने मारी थी टक्कर
लौटते समय दैत्राबीर बाबा के समीप एक पिकअप के धक्के से दोनों घायल हो गये। जिन्हें अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। वहीं दूसरे मृतक मनीष पटेल के पिता बदुरी पटेल ने बताया कि उसके दो पुत्र थे। जिसमें मनीष छोटा था, वह मेरे साथ ही राजमिस्री का काम करता था। उसकी शादी पांच वर्ष पहले सुहवल गाँव की चंदनी के साथ हुई थी। बताया कि मनीष को एक लड़की अनन्या व एक पुत्र आर्यन जो अभी छोटे है।
अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बदुरी पटेल ने बताया कि उन्होंने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों मृतकों के परिवार की माली हालत ठीक नहीं है,उसके परिजन किसी तरह मजदूरी कर जीवन यापन करते है। इस सम्बंध में देवरिया चौकी इंचार्ज प्रदीप सिंह ने बताया कि हादसे में मृत दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया कि मृतक मनीष के पिता बदुरी के तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।