ग़ाज़ीपुर जिले के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पीडीडीयू - दानापुर रेल खंड के सकलडीहा रेलवे स्टेशन के समीप 6715 किमी के पास अप हाट एक्सल लाइन मे सुबह 6:30 बजे ब्लास्ट क्लीनिंग मशीन में लगा इलेक्ट्रिक इंजन बीना इलेक्ट्रिक लाइन में जाने के कारण इंजन का पेंटो तार में फंस गया।
जिससे अप लाइन में परिचालन लगभग 2:45 मिनट तक बाधित हो गया। इस कारण गहमर, दिलदारनगर और जमानिया से लेकर सकलडीहा स्टेशन तक अप लाइन की विभिन्न ट्रेन जहां तहां स्टेशनों पर खड़ी हो गई। जिससे यात्री काफी परेशान रहे। टीआरडी विभाग के कर्मचारियों के ट्रेंस प्रयास के बाद सुबह 9:10 बजे में अप का परिचालन शुरु हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात में दिलदारनगर स्टेशन से बीसीएम मशीन पीडीडीयू जाने के लिए रवाना हुई, लेकिन रात में नियंत्रण कक्ष द्वारा सकलडीहा स्टेशन के लूप हाट एक्सल लाइन में खड़ा कर दिया गया। बुधवार की सुबह अप हाट एक्सल लूप लाइन से बीसीएम मशीन इलेक्ट्रिक इंजन मेन लाइन में जा रही थी, लेकिन हाट एक्सल लूप लाइन के ऊपर इलेक्ट्रिक होने के कारण इंजन का पेंटो फंस गया।
इस कारण मेन लाइन का इलेक्ट्रिक भी काम करना बन्द कर दिया गया। जिससे करेंट नहीं मिलने से अप लाइन में कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर जहां तहां खड़ी हो गई। सूचना पर दिलदारनगर कर्षण वितरण विभाग का इमरजेंसी अलार्म बजने पर टावर बैगन सकलडीहा को रवाना किया गया। मौके पर पहुंची टीआरडी विभाग की टीम ने इंजन में फंसे पेंट लाग विद्युत तार को मरम्मत कर दिया गया।
तब परिचालन बहाल शुरु किया। इस कारण सकलडीहा होंम सिंग्नल पर बक्सर - डीडीयू मेमो पैसेंजर, धीना में हाबड़ा अमृतसर मेल, विभूती एक्सप्रेस जमानियां, दरौली में सीमांचल एक्सप्रेस, दिलदारनगर में कामख्या आनंद बिहार एक्सप्रेस, भदौरा में पटना- वाराणसी मेमो पैसेंजर, गहमर में फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी रही। दिलदारनगर के कर्षण एवं वितरण के प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि सकलडीहा स्टेशन के अप हाट एक्सल लाइन में बीसीएम मशीन में लगा इंजन में करेंट नही मिलने के कारण इंजन का पेंटो फंसने से ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। 2:30 घंटा मे सहीं होने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ।